E-News Bihar

Latest Online Breaking News

जमुई में चिकित्सा व्यवस्था के प्रति सरकार गंभीर नहीं . चिराग

लोजपा; रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद  चिराग पासवान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद अपने निवार्चन क्षेत्र जमुई में स्वास्थ्य महकमा द्वारा लोगों की जरूरी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की है।

आज जमुई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना संक्रमण काल में ही उन्होंने विषेष पहल करते हुए जमुई में वेंटीलेटर, ईसीजी मशीन तथा अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य जरूरी चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवायें थे। लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि आज तक इन मशीन का इस्तेमाल शुरू नहीं किया गया है। नतीजा अब इसमें जंग लग रहा है और ऐसी स्थिति में ये खराब भी हो सकते है। उन्होंने कहा कि वे लगातार इस मामले पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते रहे तथा जिलाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी। इसके अलावा बतौर सांसद क्षेत्रीय मुद्दे पर आयोजित बैठक में भी इस ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया मगर कोई कारर्वाई नही की गयी।

स्थानीय सांसद ने इसपर दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक सांसद के नाते उनकी सीमा है। स्वास्थ्य और विधि.व्यवस्था राज्य का विषय है। मैं अपनी बात जनता की परेषानी को लेकर लगातार उठाता रहता हूं मगर मुख्यमंत्री जी के साथ.साथ बिहार का स्वास्थ्य महकमा भी जनता की इन गंभीर परेषानियांे को संज्ञान में लेने के बजाय उसे नजर अंदाज कर रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर उत्पन्न गंभीर स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मामले पर त्वरित कारर्वाई करते हुए इन मशीन को सुचारू रूप् से चलाने हेतु आवष्यक कदम उठाए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!