बिहार में कोरोना का कहर जारी, पटना में 70 बच्चे सहित 1956 पॉजिटिव
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/01/02_04_2020-coronavius_world_20158703.jpg)
पटना: जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं। राज्य में आज कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12311 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये कोरोना के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अररिया में 23 नए मामले सामने आए हैं तो वही अरवल में 45, औरंगाबाद में 46,बांका 44, बेगूसराय 276,भागलपुर 53, भोजपुर 77, बक्सर 30, दरभंगा 73, पूर्वी चंपारण 88, गया 284 नए संक्रमित मिले हैं।
बिहार में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। बात यदि राजधानी पटना की करें तो यह हॉट स्पॉट बना हुआ है। पटना में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। 17 साल से नीचे के 70 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना में 70 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
वही राजद पार्टी दफ्तर में भी 8 लोग संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद फिलहाल आरजेडी पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। शनिवार को 24 घंटे में बिहार में कुल 4526 नए मामले आए हैं। वही पटना में 24 घंटे में 1956 नए केसेज मिलने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।