प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा…उपमुख्यमंत्री

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री गति शक्ति ईस्ट जोन कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल रूप से शामिल हुए उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद।*
कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा… प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन से भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने का जरिया बनेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस योजना के तहत 100 लाख करोड़ रुपए की बजट राशि निर्धारित।
पटना 7 जनवरी 2022
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री गति शक्ति–ईस्ट जोन कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल रूप से बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में शुरू की गई इससे योजना के तहत 100 लाख करोड़ की बजट राशि निर्धारित है। गति शक्ति योजना आधुनिक रेल नेटवर्क, रोड नेटवर्क, जलमार्ग और हवाई मार्ग के विकास के लिए सरकार का एकीकृत दृष्टिकोण है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 2005 के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण की दिशा में लगातार बेहतर काम हुआ है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति आयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस दूरदर्शी योजना के क्रियान्वयन से बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और भविष्य में आर्थिक क्षेत्रों के लिए नये अवसर मिलेंगे। साथ ही, परिवहन में लगने वाले समय को कम करने और सड़कों की कनेक्टिविटी के साथ औद्योगिक उत्पादकता में सुधार होगा और रोजगार के अवसर प्राप्त करने का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी संबंध विभाग पूरे समन्वय के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।
कांफ्रेंस के दौरान वर्चुअल रूप से केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, बिहार की उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय उद्योग संवर्धन आंतरिक व्यापार विभाग के विशेष सचिव श्री अमृतलाल मीणा, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर श्री अनूप शर्मा, बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बृजेश मेहरोत्रा, निदेशक (तकनीकी) श्री पंकज दीक्षित, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, माइनिंग क्षेत्र, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित कई केंद्रीय एजेंसी के प्रतिनिधि और बिहार एवं विभिन्न राज्यों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।