मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 6 एजेंडों पर निर्णय लिया गया
मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 6 एजेंडों पर निणर्य लिया गया।मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव श्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तगर्त कोविड.19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को 4 लाख रूपये प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान राज्य संसाधन से करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2021.22 में वत्तर्मान उपबन्ध के अतिरिक्त 10500 करोड़,एक सौ पाँच करोड़ रूपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति दी गई।श्री पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में ऐसे मृतकों की संख्या 12087 थी लेकिन जिलो द्वारा ऐसे 1699 मामले और प्रतिवेदित हैं अतः अद्यतन कुल 13786 मामले प्रतिवेदित हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तगर्त कोविड19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को 50 लाख पचास हजार रूपये प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में वत्तर्मान उपबन्ध के अतिरिक्त 20करोड़ रूपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति दी गई।
वाणिज्य कर विभाग के अन्तगर्त बिहार पेशा कर नियमावली 2011 में संशोधन करने की स्वीकृति दी गई।
गन्ना उद्योग विभाग के अन्तगर्त राज्य के राजस्व में वृद्धि हेतु बिहार ईख आपूति एवं खरीद का विनियमन,नियमावली.1978 के नियम.17 ;1 के उपनियम.2, 3 एवं 4 में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्क अनुज्ञप्ति के नवीकरण शुल्क में संशोधित करने की स्वीकृति दी गई।
नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तगर्त बिहार नगरपालिका अधिनियमए 2007 के आलोक में 01 नये नगर निकाय ;मुंगेर में असरगंज का गठन एवं 03 नगर निकायों ;मुजफ्फरपुर नगर निगम का विस्तार दरभंगा से बिरौल तथा घनश्यामपुर नगर पंचायत का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई।मं
मंत्रीत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तगर्त प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व० कविराज राम लखन सिंह बैद्य शहीद नाथून प्रसाद यादव, स्व० शीलभद्र याजी,स्व० मोगल सिंह एवं स्व० डुमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद् क्षेत्र बख्तियारपुर के अन्तगर्त स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष की 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किये जाने की स्वीकृति दी गई।