युवाओं के लिए लोजपा(आर)करेगा बड़ा अभियान शुरू

युवाओं के लिए लोजपा(आर) बड़ा अभियान शुरू करेंगी लोजपा (रामविलास) प्रदेश में युवाओं को साथ लेकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ें अभियान की तैयारी कर रही है। पार्टी की युवा इकाई इसकी अगुवाई करेगी। युवा लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 26 जनवरी से उनके संगठन की ओर से इस बाबत यात्रा शुरू की जायेगी जो सभी जिलों में होगी।
गौरतलव है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान शुरू से ही युवाओं की समस्याओं के समाधान एवं उनके अधिकार के लिए लगातार मजबूती से अपनी बात रखते रहे है। उन्होंने लोकसभा में युवा आयोग के गठन की भी मांग की थी। युवाओं के प्रति अपनी सकारात्मक भूमिका के कारण वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी बताते हैं कि बिहार में युवाओं की समस्याओं के समाधान के प्रति नीतीश सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए लोजपा(आर) ने यह तय किया है कि अब वह युवाओं की हकमारी के खिलाफ मजबूत आवाज बनकर सड़क पर उतरेगी और सरकार को उनके लिए आवश्यक कदम उठाने को बाध्य करेगी।
इस बीच पार्टी द्वारा शुरू किये जानेवाले अभियान के बाबत युवा लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जिलों में यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़े लोगो से विचार-विमर्श के अलावा हमलोग वहां के युवाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जानेंगे तथा उन्हें अपनी पार्टी की नीतियां से अवगत कराते हुए उन्हें अपने अभियान और संगठन से जोड़ेंगे। श्री पाण्डेय ने विश्वास जताया कि यह अभियान युवाओं के लिए एक बड़ा प्लैटफॉर्म तैयार करेगा, जिसके आधार पर बिहार में युवाओं के द्वारा युवाओं के हक के लिए कारगर पहल की जायेंगी। इसी कड़ी में पटना में एक प्रभावी युवा महासम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसबार बड़ी संख्या में युवा पंचायती राज व्यवस्था के लिए चुने गए है। हमलोगों की कोशिश होगी कि इनलोगों का साथ और समर्थन भी पार्टी को मिले ताकि बिहार में युवाओं के लिए हमारा अभियान और मजबूत हो सके। इस बात की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।