पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर कुमार रवि ने संजय कुमार अग्रवाल से पदभार किये ग्रहण
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार मे हुआ विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
निवर्तमान आयुक्त ने वर्तमान आयुक्त को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
पटना 4-1-2022
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पटना में आज नवपदस्थापित आयुक्त पटना श्री कुमार रवि ने आयुक्त का पदभार ग्रहण किया । साथ ही निवर्तमान कमिश्नर श्री संजय कुमार अग्रवाल का विदाई समारोह तथा नव पदस्थापित कमिश्नर श्री कुमार रवि का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान कमिश्नर श्री संजय कुमार अग्रवाल ने नव पदस्थापित आयुक्त को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यप्रणाली , स्नेह एवं व्यवहार की सराहना की। उन्होंने अपने कार्यकाल मे निर्वाचन कार्य ,बाढ़ आपदा ,कोविड आपदा, छठ महापर्व आदि के दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा किए कार्यों की सराहना की । नव पदस्थापित आयुक्त श्री कुमार रवि ने भी बिल्कुल परिचित अंदाज में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पूर्व के संबंध एवं लगाव की चर्चा की तथा आपसी समन्वय एवं सहयोग से सरकारी कार्य एवं विकास कार्य को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने सभी के सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संंचालन आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर ने किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना श्री मानवजोत सिंह ढिल्लो, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव, आयुक्त के सचिव श्री एसएम कैसर उपनिदेशक खाद्य श्री धीरेंद्र झा अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा सहित प्रमंडल एवं जिला के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।