E-News Bihar

Latest Online Breaking News

महिला जेल वार्डनों के लिये हैप्पीनेश कार्यक्रम का आयोज

बिहार के महिला जेल वार्डनों के लिए आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यषाला का समापन
बिहार राज्य के जेलों में नवनियुक्त महिला जेल वार्डनों के लियेे आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय हैप्पीनेश प्रोग्राम कार्यशाला का आज समापन किया गया। बिहार के तत्कालीन कारा महानिरीक्षक श्री मिथिलेश मिश्रा जी के विशेष पहल पर बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर में इस 6 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में जेल वार्डनों ने योग, प्राणायाम ध्यान के साथ-साथ सुदर्शन क्रिया सहित तनावमुक्त जीवन जीने की कला सीखी। कार्यक्रम मे बिहार के 100 महिला वार्डन शामिल हुये। कार्यक्रम में शामिल सभी का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। कार्यक्रम में शामिल महिला जेल वार्डनों ने वताया कि इस कार्यक्रम उन्होने रोज रोज के जीवन में आने वाली छोटी बडी समस्याओं से निपटने के साक-साथ तनावरहित एवं स्वस्थ जीवन जीने के गुर सीखे हैं जो भविष्य में उनके लिये काफी उपयोगी सिद्व होगी। उन्होने वताया कि इस कार्यशाला को करने के बाद अपने कर्तव्यों को और भी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्यान्वित करने के लिए एक नई उर्जा एवं प्रेरणा मिली है। सभी ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिये बिहार कारा प्रशासन एवं आर्ट आॅफ लिविंग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षिका ज्योति सिन्हा (पटना समन्वयक) तथा ममता शाह द्वारा किया गया।


कारा सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा कैदियों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनके तनाव के स्तर को कम करने एवं भविष्य में उन्हे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर खुशहाल जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से आर्ट आॅफ लिविंग के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम बनाया गया है जिसके तहत आर्ट आॅफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों एवं जेल से संबंधित कर्मियों तथा पदाधिकारियों के लिये इस तरह के कार्यकम चलाये जा रहे हैं।
इसी कडी में बिहार कारा सुधार प्रषासन की पहल पर आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा बिहार के नवनियुक्त महिला जेल वार्डनों के लिये हैप्पीनेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्ट आॅफ लिविंग की वरिष्ठ प्रषिक्षिका ज्योति सिंहा एवं ममता साह द्वारा सभी महिला वार्डनों को योग, प्राणायाम, ध्यान के साथ साथ तनावमुक्त एवं खुषहाल जीवन जीने की कला सिखाई गई।
कारा सुधार विभाग के सहयोग से आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा प्रिजन स्मार्ट कार्यकम के तहत राज्य के सभी जेलों में इस तरह के कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये कारा सुधार विभाग बिहार एवं आर्ट आॅफ लिविंग के बीच एकरारनामा भी किया गया है।
आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा विष्व के 150 से भी अधिक देशों में प्रिजन स्मार्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप लाखों कैदियों को लाभ हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!