ओमीक्रोन की लहर से नहीं बच पाएगा भारत का कोई भी राज्य, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का दावा
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ओमीक्रोन भी एक के बाद एक कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। ओमीक्रोन को लेकर भारत को आगाह कर चुके कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में जज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन ने कहा है कि यह मानने का कोई कारण नहीं है कि भारत का कोई भी राज्य ओमीक्रोन के लहर से बच जाएगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और यूके के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च की ओर से विकसित इंडिया कोविड -19 ट्रैकर की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि नए मामलों की वृद्धि दर 15 राज्यों में चिंता का विषय है।
बिहार में कल 31 दिसंबर को 281 नए पॉजिटिव मामले मिले। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 749 हुई। पटना में 136 एवं गया में 70 पॉजिटिव मामले मिले।
पटना में कोरोना विस्फोट। NMCH के 17 से ज्यादा डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित IMA के कार्यक्रम में शामिल हुए थे सभी डॉक्टर।डॉक्टरों पर मंडराया कोरोना का खतरा, IMA के कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक डॉक्टर हुए थे शामिल, दर्जन से अधिक डॉक्टरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।
AIIMS के 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में जांच में मिले 18 पॉजिटिव।
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बढ़ी चिंता
अभिभावक संघ ने स्कूलों को नहीं खोलने की मांग सरकार से की है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के दो साप्ताहिक बाजार बंद।कोरोना संकट के बीच वर्चुअल हुआ कलकत्ता हाई कोर्ट, सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई।
24 घंटे में कोविड के 64 नए मामले सामने आए हैं। 206 मामले सक्रिय हैं। गया में ओमिक्रोन का मामला नहीं आया है, वह पटना में आया है। ओमिक्रोन आता है तो हमने पूरी व्यवस्था कर रखी है: नीलेश कुमार,डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर(डीपीएम) गया।
मुंबई में लगातार दूसरे दिन पांच हजार से ज्यादा केस, 6347 संक्रमित सामने आए, एक की मौत।BJP नेता पंकजा मुंडे कोरोना संक्रमित हुई।पंकजा के साथ उनका बेटे के भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हरियाणा के ऑफिसों में 50 फीसदी क्षमता से काम होगा।