कोरोना की तीसरी लहर के साए में नये साल का आगाज
घड़ी की सुई जैसे ही रात्रि के 12 को छूआ वैसे ही दुनिया भर के कैलेण्डरों की तारीख बदल गई और नया वर्ष 2022 का आगमन हो गया।आस्ट्रेलिया, अफ्रिका,अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन ने अपने आगोश में ले लिया है जबकि भारतीय उपमहाद्वीप में भी इसने तेजी से पांव फैलाना आरंभ कर दिया है।किंतु कोरोना के इस नये रूप के दहशत के बीच भी लोगों ने नव वर्ष का आगाज बेहद उत्साह और नई उम्मीद के साथ जोर शोर से किया।भारत के शहरों में तो यह परम्परा पहले से विद्यमान था किंतु अब गांवों में भी लोग इसे त्यौहार के रूप में मनाने लगे हैं।
बिहार में भी यह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।शहर-शहर, गांव-गांव नये वर्ष का इस्तकबाल नई उम्मीदों के साथ हो रहा है।हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने थोड़ा भय का माहौल जरूर बना दिया है।