राज्यपाल ने बिहारवासियों को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएँ दी
पटना 31 दिसम्बर 2021
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान ने नव वर्ष 2022 के आगमन के अवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को हादिर्क बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
राज्यपाल ने कहा है कि नये वर्ष में शांति सद््भाव एवं पारस्परिक प्रेम से परिपूर्ण समतामूलक समाज के निर्माण तथा राज्य एवं देश की प्रगति में सरवोत्तम योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।
राज्यपाल ने कामना की है कि नूतन वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, खुशियाँ और समृद्धि लाए तथा बिहार समग्र विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।
उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु निधार्रित प्रोटोकाॅल का पालन करने की भी अपील की है।