अटल पथ पर 40 से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान*, *रडार गन से लैस पटना पुलिस अब काटेगी चालान
PATNA: हाई स्पीड रडार गन से लैस होकर पटना ट्रैफिक पुलिस अटल पथ पर आज उतरी। तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चलायी गयी। रडार गन की मदद से पांच सौ मीटर दूर से ही 40 KM प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही 46 गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस लिखी कार को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें भी दो हजार का चालान काटा गया। आज से इस मुहिम की शुरुआत की गयी है जो हर दिन चलेगी।