ओमिक्रॉन संक्रमित के पटना में नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार राहत की सांस ली
पासपोर्ट पर पटना के किदवईपुरी का पता होने के कारण बिहार में संक्रमित के तौर पर उसकी पहचान की गई।
किदवईपुरी के रहने वाले एक शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में सिविल सर्जन कार्यालय की टीम को मरीज की पहचान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है। सिविल सर्जन ने बताया है कि जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन पाया गया है वह फिलहाल बिहार में नहीं है। संक्रमित व्यक्ति से पटना सिविल सर्जन कार्यालय की स्पेशल टीम ने फोन पर बातचीत की है। संक्रमित व्यक्ति ने बताया है कि वह बिहार आया ही नहीं है। हालांकि उसका पता पटना के किदवईपुरी इलाके का है।
ओमिक्रॉन संक्रमित के पटना में नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग में आखिरकार राहत की सांस ली है। हालांकि उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जानकारी मिली है उसके मुताबिक उसके पासपोर्ट पर पटना के किदवईपुरी का पता होने के कारण बिहार में संक्रमित के तौर पर उसकी पहचान की गई।