E-News Bihar

Latest Online Breaking News

नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के अलावा नशामुक्ति की भी शपथ दिलायी गयी

जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों की विशेष बैठक समाहरणालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की गई जहां नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के अलावा नशामुक्ति की शपथ दिलाया गया तथा जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुआ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाया गया।

तदुपरांत सभी माननीय सदस्यों को जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलू की पूरी जानकारी दी गई । इसके उपरांत सबसे पहले अध्यक्ष पद के चुनाव की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत कार्य शुरू किया गया।

अध्यक्ष पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दो नामांकन दाखिल किए गए। पहला अंजु देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 33, फतुहां उत्तरी पश्चिमी। दूसरा नामांकन कुमारी स्तुति, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27, संपतचक द्वारा दाखिल किया गया। नामांकन पत्र की जांच की गई तथा दोनों मतपत्र वैध पाए गए। किसी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापसी नहीं की गई। तत्पश्चात सभी 45 सदस्यों द्वारा बारी बारी से क्रमानुसार मतदान किया गया।

मतदान के उपरांत सभी मतपत्र वैध पाए गए तथा मतगणना की कार्रवाई शुरू हुई। दोनों अभ्यर्थी के समक्ष मतपेटिका खोली गई तथा मतों की गिनती की गई। इसके तहत अंजु देवी को 13 मत प्राप्त हुए जबकि कुमारी स्तुति को 32 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कुमारी स्तुति को विजयी घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


इसके उपरांत जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए विहित दिशा निर्देश के अनुरूप निर्वाचन की चरणबद्ध प्रक्रिया शुरू की गई। इस पद के लिए भी दो नामांकन दाखिल किए गए जिसमें आशा देवी एवं चंदन कुमार। दोनों नामांकन वैध पाए गए तथा सभी सदस्यों द्वारा बारी बारी से मतदान की प्रक्रिया क्रमानुसार पूरी की गई। सभी मतपत्र वैध पाए गए तथा दोनों अभ्यर्थी के समक्ष मतों की गिनती की गई। जिसमें आशा देवी को 31 मत प्राप्त हुए तथा चंदन कुमार को 14 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए आशा देवी को विजयी घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!