प्रखंड परिसर में 24 से 30 दिसम्बर के बीच होगा पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया, उप सरपंच का चुनाव
धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट।
सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन तथा टीसीपी भवन में 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के बीच नवनिर्वाचित मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा। इस सम्बंध में आरडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के पत्रांक 8964 दिनांक 18 दिसम्बर 2021 के आलोक में नवगठित ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया, ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित सरपंच, नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के सदस्य एवं नव निर्वाचित ग्राम कचहरी पंच आदि का शपथ ग्रहण कराने तथा उप मुखिया, उपसरपंच का चुनाव कर शपथ ग्रहण कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जहां 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के बीच सोलहो पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया एवं उप सरपंच का चुनाव किया जाना है। जिसमें 24 दिसंबर को परसामाधो, बौराहा, नौआबाखर, 27 दिसंबर को मलाढ, शिवपुरी, किसनपुर उत्तर, 28 दिसंबर को मौजाहा, दुबियाही, कटहरा कदमपुरा, 29 दिसंबर को राजपुर, किसनपुर दक्षिण, करहिया, 30 दिसंबर को मेहासिमर, अन्दौली, सुखासन एवं तुलापट्टी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, सदस्य एवं पंच के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव किया जाएगा।