E-News Bihar

Latest Online Breaking News

अलाव से लगी आग में सात परिवार का आठ घर जलकर खाख, लाखों का हुआ क्षति

धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर पंचायत के नेमनमा गांव में सोमवार के रात करीब 12 बजे के आस पास अलाव के चिंगारी से लगी आग में सात परिवार के आठ घर सहित लाखों के संपत्ति जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी अनुसार सुरेश पासवान के घर में लगी अलाव के आग ने अन्य घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। पीड़ित संजीत पासवान ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर हल्ला किया गया तो आस पास के लोग पहुंच आग बुझाने लगे। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सात परिवार के आठ घर को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि ग्रामीण के पहुंचने के बाद अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया। पीड़ित गृह स्वामी सुरेश पासवान ने बताया कि हम लोग खाना खाकर सपरिवार सो गए। इस दौरान मवेशी के घर में घूरा लगा हुआ था। जहां करीब 12 बजे रात में घर में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में मेरे अलावा पड़ोसी मनोज पासवान, अजीत पासवान, प्रदीप पासवान, सुखदेव पासवान, प्रमोद पासवान एवं संजीत पासवान का दुकान एक- एक घर जला है। जिसमें दो  मोटरसाइकिल, एक मवेशी, 80 हजार नगद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जेवर, किराना व मिठाई का दुकान मे रखा समान, गोदरेज सहित करीब 15 लाख से अधिक का संपत्ति जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान सुरेश पासवान भी झुलस गए। जबकि एक मवेशी भी झुलसा हुआ है। बताया कि जबतक अग्निशामक दल पहुंचा तब तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझा दिया गया।

वहीं अगलगी की सूचना मिलते हीं प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जीप सदस्य रमेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मो मजीद ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए सीओ से बात कर अविलंब सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस बाबत सीओ सन्ध्या कुमारी ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!