जीतन राम मांझी के खिलाफ आक्रोशित ब्राम्हण उतरे सड़कों पर
पटना 20-12-2021
जीतनराम मांझी के विवादास्पद बयान के खिलाफ आक्रोश सड़कों पर दिखने लगा है। कल से सोशल मीडिया पर चल रहे मांझी के खिलाफ अभियान आज सड़क तक पहुंच गया है।आज पटना की सड़क पर परशुराम सेवा संघ राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने उतड़कर रोष प्रकट किया और जीतराम मांझी का पुतला दहन भी किया।
पुतला दहन के पश्चात परशुराम सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र ने कहा कि ब्राम्हण देहदान करने वाला दधीचि है तो आक्रामक रूप में परशुराम भी है।आज हर रूप में जवाब देने के काबिल है ब्राम्हण।
अप्सरा मिश्र ने कहा कि किसी भी समाज को गाली देना जघन्य कृत्य है।खासकर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का यह बोल अशोभनीय ही नहीं दण्दनीय भी है।
वहीं उषा दूबे ने कहा कि अब ब्राम्हण अनर्गल बयान और बर्दाश्त नहीं करेगा।प्रभात झा ने कहा कि मांझी सठिया चुके हैं।उन्हें क्षमा मांगना ही होगा।वहीं अनिल कुमार झा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब ब्राम्हण सड़क पर उतर चुका है, उसे हल्के में न ले।देवांशु शेखर मिश्र ने कहा कि उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम ,हर दिशा के ब्राम्हण मांझी के इस बोल से आंदोलित है।संवेदशील मुख्यमंत्री को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
वहीं ब्रजेश पांडे के नेतृत्व में ब्राम्हणो के एक दल ने शंखध्वनि के साथ साथ शिव तांडव भी किया और मांझी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।इस अवसर पर सौरव मिश्र, विनय तिवारी, ज्योति पांडे, डॉ रणधीर कुमार मिश्र, नबल किशोर मिश्र,सत्यनारायण पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।