पटनासिटी में बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार को मारी गोली

पटनासिटी में बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार को मारी गोली , गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,बाइपास थानाक्षेत्र के कसेरा धर्मकांटा के पास हुई घटना।
इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां अपराधियों ने दो कार सवार को गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक की पहचान मस्तू वर्मा के रुप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। घटना पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के धामधर्म कांटा के पास की है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक कार का पीछा कर उसे घेर लिया। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।