हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ चला प्रदूषण, फिटनेस एवं परमिट जांच अभियान
राज्यभर में चला अभियान- 426 वाहन चालकों पर जुर्माना, 72 वाहनों की जब्ती एवं 8 का डीएल सस्पेंसन की अनुशंसा
डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा राज्यभर में चला विशेष वाहन जांच अभियान।
मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 426 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना।
अभियान के तहत जिलों में कुल 1530 वाहनों की हुई जांच।
मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन में 72 वाहनों को किया गया जब्त।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता के साथ सख्ती से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
बार बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर डीएल सस्पेंसन का निर्देश दिया गया है।
हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ सभी जिलों में शनिवार को वाहनों के परमिट, प्रदूषण एवं फिटनेस विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1530 वाहनों की जांच की गई, जिसमें मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर 426 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। यह अभियान पटना सहित सभी जिलों में परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा चलाया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न नियमों के उल्लंघन में 72 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वही बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले 178 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। बिना परमिट 78, बिना फिटनेस 85 और प्रदूषण फैलाने वाले 76 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता के साथ सख्ती से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बार बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के डीएल सस्पेंसन का निर्देश दिया गया है।
परिवहन सचिव ने आम लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पुलिस और चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि इसे अपनी सुरक्षा के लिए पहनें।