खाद की किल्लत से आक्रोशित हुए किसान
सुपौल से धर्मेंद्र धीरज की रिपोर्ट
एनएच 327 ए को जाम करते किसान
सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान लगभग माह भर से गेहूं के फसल के बोआई को लेकर खाद नहीं मिलने से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। नतीजन आए दिन किसान खाद के आस में कई दिन से कभी पर्ची के लिए तो कभी बिलिंग कराने के लिए कतार में खड़े होकर धक्के खा रहे हैं। मजबूरन किसान कभी दुकानदार के साथ झड़प करते हैं तो कभी सड़क जाम कर सरकार व अधिकारी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हैं। लेकिन खाद की समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। खाद के आस में हताश निराश किसान कभी प्रखंड तो कभी थाना का चक्कर काटने को मजबूर है। बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने से उनमें काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड के सैकड़ों किसान अहले सुबह थाना आकर खाद के लिए पहुंच गए। लेकिन थाना में खाद के लिए पुर्जा नहीं मिलने से किसान प्रखंड परिसर में जाकर खाद के लिए पहुंच गए। लेकिन कहीं से भी इस सम्बंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिलने पर किसानों ने एकजुट हो गोल चौक के समीप पहुंच कर एनएच 327 ए को जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम कर रहे किसानों का कहना था कि हम लोग बीते कई दिनों से थाना में जाकर लाइन में लग रहे हैं। जहां पहले आधार जमा लेने के बाद दूसरे दिन पर्चा दिया जाता है। जिसके बाद पर्चा मिलने पर बिलिंग के लिए पुनः कतार में खड़ा रहना पड़ता है। वावजूद आज हीं बिलिंग हो जाएगा यह कह पाना मुश्किल होता है। बिलिंग नहीं होने पर कहा जाता है कि कल आइए आप लोगों को बिलिंग करवा कर खाद दे दिया जाएगा। लेकिन दूसरे दिन जब आते हैं तो कहता है कि जो खाद था उसका वितरण हो चुका है। अब फिर खाद आएगा तो दिया जाएगा। जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। गेहूं का खेती का समय बीत रहा है। लेकिन हम लोगों को अभी खाद नहीं मिल पाया है। जिसके चलते हम लोग गेहूं का बोआई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि हम लोग सिर्फ खेती पर हीं निर्भर हैं। फसल के बोआई के समय हम लोगों को खाद नहीं मिलेगा तो हम लोगों का बाल बच्चा क्या खाएगा।
सड़क जाम की सूचना पर जाम स्थल पर पहुंचे आरडीओ अजीत कुमार, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने किसानों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने भी नहीं सुना। इस बीच एसपी मनोज कुमार का काफीला भी सुपौल से सरायगढ़ के ओर जाने दौरान जाम में फंस गया। जहां आक्रोशित किसानों में एसपी को भी जाने से रोक दिया। जिसके बाद मेन रोड से नहीं जाने देने पर एसपी श्री कुमार ने रास्ता बदल कर जाम स्थल से निकलना पड़ा। इस दौरान एसपी से पूछने पर उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या के बारे में डीएम साहब से बात करते हैं। इन लोगों के समस्या का निदान करवाया जाएगा। जाम के तीन घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, आरडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार, बीएओ मिथिलेश कुमार के द्वारा समझाने एवं खाद देने के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया। इधर तीन घंटे तक जाम रहने के कारण एनएच के दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतार लग गई। जहां राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।