हसनपुर चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू
हसनपुर से विजय प्रकाश की रिपोर्ट
चीनी मिल प्रबंधक रविंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया l, चीनी मिल प्रबंधक ने बताया कि सत्र 2021-22 में 63 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा गया है। वरीय गन्ना उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद राय ने पूजा अर्चना किया, उसके बाद किसानों से मिलकर उनका अभिवादन किया ।वरीय गन्ना उपाध्यक्ष ने बताया कि, प्रथम दिन 25 हजार क्विंटल, दूसरे दिन 35 हजार क्विंटल तीसरे दिन 50 हजार क्विंटल चौथे दिन 60 हजार क्विंटल पांचवें दिन 65 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई निर्धारित की गई है। जिसके लिए चालान निर्गत किया गया 3 दिनों का चालान किसानों को उपलब्ध करा दिए गए हैं उन्होंने बताया कि खूंटी गन्ने की कटाई होने से किसानों को गेहूं की बुआई करने में सहूलियत होगी l दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक किसान पूर्णरूपेण गेहूं की बुआई कर लेंगे उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र से गन्ने की कटाई करने की सलाह दी पलकटी यंत्र से गन्ने की कटाई करने में अधिक बचत होती है।
गेट एरिया से बाहर 18 क्रय केंद्र खोले गए हैं जिसमें समस्तीपुर एवं बेगूसराय इलाके के कई गांव आते हैं।