E-News Bihar

Latest Online Breaking News

किसनपुर से 09 किलोमीटर दूर स्थानांतरित होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मरीजों को झेलनी होगी परेशानी

सुपौल से धर्मेंद्र कुमार धीरज

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचसी खखई में स्थानांतरित किए जाने से आस पास के लोगों को अपना इलाज करने के लिए अब किसनपुर के बजाए अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र खखई जाना होगा। जानकारी अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिणत किए जाने पर यहां 30 बेड का नया अस्पताल बनना है। जिससे यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा। जहां विभाग द्वारा भवन निर्माण एजेंसी को नया भवन निर्माण हेतु निदेश दिया गया। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण हेतु सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल के द्वारा निर्गत पत्र में कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु चयनित इन्द्र नारायण सिंह कन्ट्रक्सन प्राइवेट लिमिटेड पटना के द्वारा सूचित किया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण होने तक किसनपुर अस्पताल को अस्थाई रूप से किसी दूसरे जगह स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।

विदित हो कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखई का नया भवन बनकर तैयार है। नये भवन के निर्माण होने तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर को उक्त नवनिर्मित भवन में स्थानांतरण किया जा सकता है। अतः एक सप्ताह के अंदर पीएचसी किसनपुर को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखई के भवन में स्थानांतरित कर अधोहस्ताक्षरी एवं कार्यकारी एजेंसी को सूचित करें। इसके लिए अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मियों को सूचित कर दिया गया है। भवन निर्माण होने तक के लिए यहां से 15 दिसम्बर तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खखई में स्थानांतरित कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की भवन निर्माण एजेंसी द्वारा एक वर्ष में भवन निर्माण करने का बात कहा है। तब तक खखई में यहां के लोगों का इलाज किया जाएगा। इस सम्बंध में राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने बताया कि किसनपुर प्रखंड का जनसंख्या दो लाख से अधिक है। जहां यहां से खखई में स्थानांतरित किया जाता है तो प्रखंड के एक बड़े भाग के लोग इससे प्रभावित होंगे। इसके लिए प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन के पश्चिम वाला खाली भवन और आईबी या पंचायत सरकार भवन में अस्पताल के भवन निर्माण होने तक चलाया जा सकता है। यदि इन दोनों जगह में अस्पताल चलाया जाता है तो इस आस पास के मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस सम्बंध मैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा भी हूं कि यहां अस्पताल के भवन का निर्माण होने तक चलाया जा सकता है। जिससे यहां के लोगों को अपना इलाज करवाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!