E-News Bihar

Latest Online Breaking News

किसनपुर के किसान गेहूं फसल के बोआई को लेकर खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान

धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट।

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में बीते एक माह से किसानो को खाद के किल्लत से तैयार खेत में गेंहू का बोआई नहीं हो पाने से अब किसानो के सब्र का बांध टूटने लगा है। जिससे आए दिन किसान कहीं सड़क जाम तो कहीं दुकानो पर हो हंगामा कर अपना गुस्सा निकाल रहा है। किसान कभी दुकानों पर खाद के लिए दो से तीन दिन लाईन में लगकर अहले सुबह से शाम तक अपनी बारी का इंतजार कर रहा है तो कहीं लाईन मे रहने के वाबजूद खाद नही मिलने से परेशान हो रहे है। गुरुवार के शुबह भी प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच 327ए मार्ग स्थित मध्य विद्यालय कुमरगंज के निकट शिवकुमार चौधरी के दुकान पर किसान सवेरे तीन बजे से खाद के लिए लाईन में लगे किसानो का सब्र का बांध तब टूट गया। जब शुबह 09 बजे दुकानदार दुकान खोलने आया तो किसानो का आस जगा कि अब हमलोगो को खाद मिल जाएगा। लेकिन दुकानदार जब दुकान के आगे सैकड़ो किसानो का भीड़ देखा तो दुकान खोलने के बजाय घर वापस लौट गया। जिससे आक्रोशित किसानो ने दुकान के समीप एनएच 327 ए को जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के अलावे अधिकारी के विरूद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानो का कहना था कि बीते एक महीने से खाद नहीं मिलने के कारण हमलोग दर-दर भटक रहे है।अधिकारी के द्वारा प्रतिदिन खाद आने का आश्वासन दिया जा रहा है। हमलोग कभी सुखासन पैक्स तो कभी किसी अन्य खाद के दुकानों पर कतार बद्ध खड़े रहते हैं। लेकिन खाद नहीं मिलने से हम लोगो का मुख्य फसल गेहूं सहित अन्य फसल का बोआई का समय दिनों-दिन बीतता जा रहा है। जहां हमलोगो का मुख्य पेशा खेती ही है। जब समय पर खाद ही नही मिलेगा फसल के नहीं उपजने से हमलोगो का बाल-बच्चा क्या खाएगा। इस दौरान किसानो ने जय जवान- जय किसान के अलावे राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया। इधर सड़क जाम का सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुंचे आरडीओ अजीत कुमार थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने किसानो का समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित किसान मामने को तैयार नहीं थे। लेकिन काफी समझाने पर घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया। जिसके बाद दुकान खुला लेकिन दुकान खुलने के आधे घंटे के अंदर फिर दुकानदार दुकान बंदकर चले गए। जहां किसानों द्वारा पुनः एनएच जाम कर दिया। इधर एनएच जाम रहने के कारण एनएच के दोनो तरफ लंबी जाम लगा रहा। जिससे राहगीरो को काफी दिक्कतो का सामना करना परा। जहां दुबारा दोनों अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। जहां दोपहर बाद दुकानदार द्वारा लोगों खाद देना शुरू किया।

इस संबंध मे बीएओ मिथलेश कुमार ने बताया कि अब खाद का प्रखंड मे कमी नही होगा। प्रखंड में 63 टन खाद में  करीब दो हजार पेकेट खाद विभिन्न दुकानो पर उपलब्ध है। आज शाम तक कुल 63 टन खाद प्रखंड के विभिन्न दुकानो पर उपलब्ध होगा। वही रैक लगा हुआ है जहां कल भी खाद आएगा। जिसके बाद किसानों को खाद का दिक्कत नहीं होगा।

प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद के थोक विक्रेता शिवकुमार चौधरी ने बताया कि बाजार स्थित गगन इंटर प्राइजेइज को 900 बैग, सुखासन पैक्स को 700 बैग, परसा हाट सुरेश मेहता को 120 बैग, पुजा ट्रेडर्स थरबिट्टा को 120 बैग, लक्ष्मी खाद्य भंडार किशनपुर को 200 बैग, ज्योति ट्रेडर्स अंदौली को 120 बैग व मौजहा में दो दुकानो को 160 बैग उपलब्ध कराया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!