E-News Bihar

Latest Online Breaking News

पटना:पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिये सभी तैयारियां पूरी

दानापुर एवं मनेर प्रखंड का पंचायत आम चुनाव 12 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है । उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया ।

दानापुर प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। दानापुर मे 158पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है ।दानापुर मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 209 है । चलंत मतदान केंद्र 26 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 150है। 5चेक पोस्ट बनाए गए- दरियापुर, एम्स, शाहपुर ,पीपा पुल के पास अकिलपुर । 621 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडो मे 68व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 92 मामले दर्ज कर 329 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 6613लीटर देशी तथा 3598.34 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 746व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 286 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय नरगदा पश्चिम भाग, मध्य विद्यालय नरगदा पूर्वी भाग मध्य विद्यालय नरगदा दक्षिण भाग ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर केंद्र पर व्यवस्था की गई है । मनेर प्रखंड अंतर्गत 19पंचायत है ।

प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार मनेर में 19सेक्टर ,38 सेक्टर दंडाधिकारी, 38सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 154पीसीसीपी के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। मनेर मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 292है ।चलंत मतदान केंद्र 12 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 192 है। 185 शस्त्र का सत्यापन किया गया है । शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 109मामले दर्ज कर 133व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 2797लीटर देशी एवं3237 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 1738व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 700बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम माधोपुर पूर्वी भाग ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम माधोपुर मध्य भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधवपुर पश्चिमी भाग केंद्र पर व्यवस्था की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!