तेजस्वी आज बंध रहे हैं परिणय सूत्र से
उत्सव और आयोजन को अपने अंदाज से यादगार बनाने वाले लालू प्रसाद यादव आज अपने सबसे प्यारे बेटे तेजस्वी यादव की शादी न सिर्फ बिहार से बाहर कर रहे हैं बल्कि शादी को मीडिया और अपने चाहने वालों से भी बेहद दूर कर रखा है।यह बिहार में उनके चाहने वालों को हजम नहीं हो रहा है।चट मंगनी पट ब्याह की कहावत को चरितार्थ कर दिया है लालू परिवार ने।मीडिया जगत में भी इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि शादी छुपाने की आखिर क्या मजबूरी आन पड़ी।तेजस्वी यादव कोई आम व्यक्ति नहीं हैं।बिहार में प्रतिपक्ष के नेता हैं वे।उनके चाहने वालों की बिहार में कोई कमी नहीं है।ऐसे में मिशन मोड में शादी करना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
वैसे बिहार की सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार का सबसे चहेता लाडला आज जिंदगी की नई पारी का आग़ाज़ करने जा रहा है।इस शुभ घड़ी में हमारी शुभकामना भी उनके साथ है।गौरतलब है कि तेजस्वी की शादी दिल्ली में उनके साथ पढ़ने वाली राजश्री के साथ सैनिक फार्म हाउस में सम्पन्न होने जा रही है जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं।