पटना- दीघा से शीतलपुर के बीच बनेगा पुल
पटना- दीघा से शीतलपुर के बीच बनेगा पुल। गंगा पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण के लिये केंद्र सरकार ने दी सैद्धांतिक सहमति।इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी। भारतमाला प्रोजेक्ट में बिहार की दो हाईवे एनएच-139 और एनएच 727 को किया शामिल। साथ ही पटना एम्स से बेतिया को जोड़ने वाला हाईवे
अब NH-139W के नाम से जाना जाएगा।