E-News Bihar

Latest Online Breaking News

नशा मुक्ति दिवस पर समस्तीपुर का एक गांव क्यों हुआ गौरवान्वित

सम्मान ग्रहण करते किशनगंज के एस पी कुमार आशीष

समस्तीपुर का बाजितपुर मेयारी हुआ गौरवान्वित

एक ही घर के ससुर-दामाद को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान

सम्मान ग्रहण करते किशनगंज के एस पी कुमार आशीष

आज नशा मुक्ति दिवस हैं ऐसे में जहां राज्यभर के कर्मी शराब नहीं पीने की शपथ लिए वहीं राजधानी पटना के ज्ञान भवन में एक विशेष कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस, अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के साथ पूरे राज्य के सभी सरकारी कर्मीयों को शराब नहीं पीने का सपथ दिलाया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के खिलाफ अभियान और तेज होगा।इसके पक्ष में कोई भी तर्क मुनासिब नहीं है।शराब पीना एक अभिशाप है इसे समाप्त करना ही होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को शराब के खिलाफ शख़्त और विशिष्ट अभियान चलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि एस पी कुमार आशीष एक लाख लीटर से अधिक शराब जिला में पकड़े और कई शराब कारोबारी को सलाखों तक पहुँचाने में सफल हुए।
वहीं अरवल के उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अभय कुमार मिश्र को भी राज्य के तीन जिला उत्पाद अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने हाथो से विशिष्ट सम्मान प्रदान किया।गौरतलब है कि अभय कुमार मिश्र ने लगभग तीस हजार लीटर शराब पकड़ा एवं इस कार्य में प्रयुक्त होने वाले दर्जनों वाहनों को जब्त किया।

सम्मान ग्रहण करते अरवल के उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अभय कुमार मिश्र

कड़क मिजाज के इन अधिकारियों को उनके विशेष योगदान के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किये गये इस सम्मान से समस्तीपुर के सरायरंजन के बाजितपुर मेयारी गांव के लोग में खाशी प्रशन्नता है क्योंकि अभय कुमार मिश्र और कुमार आशीष इस गांव के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लूक रखते हैं।महज यह संयोग ही है कि रिश्ते में ससुर-दामाद की इस जोड़ी ने अलग – अलग जिलों शराबबन्दी के खिलाफ बेहतरीन कार्य कर अन्य अधिकारियों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!