E-News Bihar

Latest Online Breaking News

सेवा के बदले मांग रहा हूं वोट, पुनः मिलेगा जनता का आशीर्वाद- राम प्रसाद साह

सुपौल से धर्मेंद्र धीरज

नौआबाखर पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी राम प्रसाद साह ने कहा कि मेरे सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी होने के बाद पंचायत के मतदाता और कार्यकर्ता हीं मेरे बदले कर रहे हैं प्रचार प्रसार। उनके घर पर चुनावी मुद्दे पर उनसे एक खास बातचीत।

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड के नौआबाखर पंचायत के निवर्तमान मुखिय राम प्रसाद साह ने पांच साल तक पंचायत का सेवा कर पुनः सेवा करने का मौका पाने को लेकर पंचायत वासियों से सम्पर्क कर मुखिया प्रत्याशी के रूप में पंचायत में किए गए सेवा के बदले वोट मांग रहे हैं। लेकिन ऐन मौके पर सड़क दुर्घटना में घायल होने से गम्भीर हालात में इलाज हेतु सहरसा के एक असप्ताल में भर्ती करवाया गया। जहां जिंदगी का जंग जीत कर वे घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लेकिन सर व छाती में काफी चोट रहने के चलते चिकित्सक ने बेड रेस्ट में रहने का सलाह दिया है। उन्हें उठने बैठने के साथ बोलने में भी दिक्कत हो रहा है। वावजूद उन्होंने बताया कि यह पंचायत कोसी नदी के गर्भ में बसा हुआ है। कई गांव कोसी के डेल्टा पर पड़ता है। जहां यहां के लोगों को हर वर्ष बाढ़ विभीषिका को झेलना पड़ता है। बताया कि हर वर्ष यहां की भौगौलिक स्तिथि बदल जाती है। जहां अधिकतर लोगों का बना बनाया आशियाना, लहलहाती फसल, जगह जगह सड़क, पूल, पुलिया ध्वस्त हो जाता है। जहां हर साल इसे सुदृढ करवाना पड़ता है। वावजूद मेरे मुखिया काल में हर वार्ड में विकास का कार्य किया गया। हर वार्ड में सरकारी योजनाओं को धरातल पर बखूबी उतारा गया। पंचायत वासियों हर सुख दुख में साथ रह उनके दुख दर्द को जानकर हर सम्भव मदद पहुंचाने का काम किया। बताया कि पंचायत में पेंशन योजना, नल जल, हर वार्ड में बिजली, फसल क्षति पूर्ति, पूल- पुलिया, सड़क, गली नाली, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्य योजना को पंचायत में मेरे काल में करवाया गया। पंचायत वासियों के आशीर्वाद से पांच वर्ष तक निःस्वार्थ पंचायत का सेवा करते हुए फिर सेवा के मौका पाने के लिए आम जन के बीच सेवा के बदले वोट मांग रहा हूं। लेकिन स्वास्थ ठीक नहीं रहने के चलते पंचायत के मतदाता व कार्यकर्ता मेरे बदले पंचायत में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। मैं पंचायत के हर मतदाता से अपील करता हूँ की आप सभी मतदाता मालिक मेरे बदले प्रचार प्रसार कर चुनाव को जीतें। ताकि पुनः विकास का एक आयाम गढ़ सकूं। बताया कि मुझे आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि पुनः मतदाता मालिक के आशीर्वाद से पंचायत के सेवा करने का मौका मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!