प्रचार प्रसार के दौरान अन्दौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंकिता कुमारी से हुई बातचीत का अंश
सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज
जिले किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 29 नवम्बर को पंचायत आम चुनाव को लेकर आम चुनाव होना है। जिसके लिए हर तरफ चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। इसी कड़ी में अन्दौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंकिता कुमारी से हुई बातचीत में बताया कि मेरे चुनाव जीतने पर अमीर, गरीब सभी को एक जैसा सम्मान मिलेगा।
बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र से बीए ऑनर्स करने के बाद जब शादी के बाद जब मैं यहां ससुराल पहुंची तो यहां का हाल देख बहुत दुख हुआ। जिस तरह से पंचायत का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। उस तरह से विकास नहीं दिखा। जहां पंचायत के विकास का संकल्प लेकर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इसके लिए पंचायत के मतदाताओं से सलाह मशविरा लेने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में हूं। हर तरफ लोगों का मुझे सहयोग मिल रहा है। हर वार्ड के मतदाता का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है। यदि मैं चुनाव जीत कर आती हूं तो मेरे द्वारा सरकार द्वारा चलाए गए योजना के तहत सर्वांगीण किया जाएगा।