जनता के आशीर्वाद से पंचायत का बहुमुखी विकास करूंगी-मुखिया प्रत्याशी सविता
मुझे पंचायत वासियों ने सेवा का मौका दिया तो हर गली मोहल्ले में सरकार द्वारा चलाए गए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगी: मुखिया प्रत्याशी -सविता
सुपौल से धर्मेंद्र धीरज
सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर मेहासीमर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सविता देवी के चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत में मेरे पक्ष में आम जन का आपार समर्थन है। मैं वादे पर नहीं बल्कि विकास पर विश्वास रखती हूं। जनता से झूठे किए गए वादे के भरोशे मुझे नहीं जीतना है। बल्कि उनके विश्वास के सहारे चुनाव मैदान में हूं। मुझे जनता का हर वार्ड, हर गली मुहल्ला में भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस पंचायत 13 वार्ड में सात हजार से अधिक मतदाता हैं। जिसके समर्थन एवं आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हूं। मुझे आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आम जन के आपार समर्थन से निश्चित तौर पर मेरी जीत होगी। जहां मुझे जनता मालिक के सेवा का मौका मिलेगा। यदि मुझे पंचायत के प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो मैं हर गली मुहल्ले विकास को एक नया गति देकर चहुमुखी विकास करूंगी। वहीं मुखिया प्रत्याशी के पति सूर्यनारायण चौधरी के अनुसार पंचायत में मेरे प्रत्याशी को हर वार्ड में मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है। जिस उमंग के साथ मतदाता मालिक का समर्थन मिल रहा है। चुनाव जीतने पर उसी उमंग के साथ पंचायत में सरकार द्वारा चलाए गए हर तरह के योजनाओं को भी शतप्रतिशत धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।