E-News Bihar

Latest Online Breaking News

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्रीशक्ति दिवस के रूप में मनाया

दिनांक – 19/11/2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर के द्वारा आईएमए हॉल के सभागार में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रुप में मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित बिहार विधान परिषद की माननीय सदस्य प्रोफेसर किरण घई एवं नारियों के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुगंधा मुंशी ने रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रोफेसर किरण घई ने कहा कि हम सबों को अपने जीवन में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र को उतारने की आवश्यकता है। उनका जीवन हम सबों के लिए विराट प्रेरणा स्रोत है। हमें किसी भी तरीके से स्वयं को कम नहीं आंकना है। समवेत कदम बढ़ाते हुए हमें सभी नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं जो भारतीय इतिहास में पहले घटित हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्तिव निर्माण एवं नारी सशक्तिकरण की दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमेशा ही अग्रणी भूमिका रही है। श्रीमती सुगंधा मुंशी जी ने कहा सामाजिक सरोकार पर अपने प्रयासों के साथ-साथ हमें अपनी मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। समान अवसर उपलब्ध करवाने एवं नारियों को हर संभव तरीके से मदद पहुंचाने के लिए हम सबों को पूरी तत्परता से आगे आना होगा। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई की विभिन्न छात्रा कार्यकर्ताओं ने संगीत, काव्य एवं भाषण की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मगध महिला कॉलेज की छात्रा आँचल सिन्हा ने किया। सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मगध महिला कॉलेज की छात्रा प्रगति राज ने कहा कि नारी स्वयं शक्ति स्वरूपा हैं एवं लक्ष्मी बाई का जीवन चरित्र हम सबों में एक नए उत्साह का संचार करता रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से तान्या, अनन्या, दीप शिखा, स्नेहा, योषिता पटवर्धन, संगठन मंत्री धीरज कुमार, रजनीश सिंह, गौरव रंजन, अभिनव शर्मा, राजा रवि, अभिषेक कुशवाहा, बिक्की शाह, प्रशांत गौतम इत्यादि सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!