E-News Bihar

Latest Online Breaking News

सेक्टर, क्लस्टर प्रभारियों के साथ डीएम ने नौवें चरण के होने वाले मतदान को लेकर समीक्षा बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सुपौल से धर्मेंद्र धीरज

सेक्टर, क्लस्टर प्रभारियों के साथ डीएम ने नौवें चरण के होने वाले मतदान को लेकर समीक्षा बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश, नल जल पर पीएचईडी जेई को लगाया फटकार।


सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखण्ड परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने आरओ, एआरओ, सेक्टर पदाधिकारी एवं क्लस्टर प्रभारियों के साथ पंचायत चुनाव सम्बन्धित समीक्षा की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के अध्यक्षता में नौवें चरण के होने वाले पंचायत चुनाव के लेकर आरओ, एआरओ, सेक्टर व क्लस्टर प्रभारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई तरह का दिशा निर्देश दिया। अपने सम्बोधन में डीएम श्री कुमार ने 29 नवम्बर को नौवें चरण का होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से पंचायत अनुसार बूथवार जानकारी हासिल करते हुए कहा की जो मतदान मंडप जहां निर्धारित है उसी जगह बनाना है। जिस बूथ पर बिजली व्यवस्था नहीं है। वहां पर मतदान तक अस्थाई बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश जेई को दिया। साथ नहीं जहां बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया जा सकता है। उस जगह जेनरेटर का व्यवस्था रखने का आदेश दिया। बीईओ से कहा कि सभी विद्यालयों के बिजली बकाए का भुगतान करावें। जिस बूथ पर टेबुल, कुर्सी का व्यवस्था नहीं है। वहां आवश्यतानुसार कुर्सी टेबुल का व्यवस्था किया जाना है। जिस बूथ तक सड़क दुरुस्त नहीं है वहां सड़क दुरुस्त कर आवागमन सुलभ करावें। उन्होंने शौचालय विहीन बूथ पर वैकल्पिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। पेय जल के लिए भी पीएचईडी जेई से वैकल्पिक पेय जल का व्यवस्था करने के लिए कहा। साथ हीं नल जल के बारे में आंगनवाड़ी के एलएस ने बताया कि अधिकतर आंगनवाड़ी केंद्र पर नल जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जहां डीएम ने जेई से पूछा कि बतावें की कितने आंगनबाड़ी केंद्र पर नल जल का कनेक्शन दिए है। जिसे जेई नहीं बता पाए। जिस पर फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग को हर जगह कनेक्शन लगाने का जानकारी दिया गया है। जबकि यहां कनेक्शन नहीं लगने की जानकारी मिल रही है। कहा कि विभाग को सौंपे गए रिपोर्ट में सभी आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में नल जल लगाने का जानकारी दिया गया है। जहां इन लोगों से पता चल रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल का कनेक्शन लगा ही नहीं है। सभी एलएस से रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि यदि मतदान के दिन मूलभूत सुविधा नहीं रहेगा तो परेशानी बढ़ेगी। इस लिए हर बूथ को तैयार रखें। सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर में वोट करने का जिम्मेवार हैं। सेक्टर पदाधिकारियों से पूछा कि आप लोग आचार संहिता उलंघन का कितना मामला दर्ज करवाए हैं। जहां किसी ने कुछ नही बता पाए। कहा कि क्या किसी सेक्टर में पर्चा पोस्टर नहीं लगा है। सभी पदाधिकारी आचार संहिता उलंघन से सम्बंधित थाने में मामला दर्ज करावें। क्षेत्र में रैली निकालने वाले पर भी मामला दर्ज करावें। सभी लोग कम से कम एक एक मामला दर्ज करें। शुरू से सख्ती दिखना चाहिए। आचार संहिता उलंघन का रिपोर्ट अंचल अधिकारी को करें। सम्बन्धित पर एफआईआर होगा। यदि मुझे कहीं गड़बड़ी मिला तो आप लोगों पर कार्रवाई होगा। उन्होंने कहा कि मतदान की गति धीमा नहीं होना चाहिए। हर बूथ पर रशोइया खाना बनाएगी। आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका भोजन बनाएगी।

बैठक में एसडीएम मनीष कुमार, एडीएम विदुभूषण चौधरी, ओएसडी सुरेश प्रसाद, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह आरओ अजीत कुमार, सीओ संध्या कुमारी, अंचल निरीक्षक वासुदेव राय, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सेक्टर, क्लस्टर मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!