चार्ज ग्रहण करते ही एक्सन मोड में दिखे के के पाठक
बिहार में शराबबंदी को सफल करने के लिए बिहार सरकार ने मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर से सीनियर आईएएस अधिकारी के के पाठक को सौंपी है .मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार लेने के साथ ही के के पाठक एक्टिव मोड में दिखाई पड़े. विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की . के के पाठक के आने के पहले ही विभाग के सभी कर्मचारी अलर्ट थे . गृह विभाग के प्रमुख सचिव चैतन्य प्रसाद ने के के पाठक को प्रभार दिया उस समय विभाग के मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे .