पुनः सेवा का आशीर्वाद लेने जनता के बीच पहुंची अनिता
सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड के सुखासन पंचायत के निवर्तमान मुखिया अनिता देवी पांच साल पंचायत का सेवा कर पुनः सेवा करने का आशीर्वाद लेने जनता के बीच पहुंच वोट मांग रही है। मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी ने कहा कि पंचायत के आम जन के बीच किए गए कार्य के बदले आशीर्वाद के साथ वोट मांग रही हूं। मुझे आशा हीं पूर्ण विश्वास है कि पुनः मुझे सेवा का मौका जनता मालिक देंगे।
खिया प्रत्याशी के ससुर सत्यनारायण मेहता ने बताया कि मेरे सेवा समर्पण भाव के चलते हीं मुझे दस वर्ष तक पंचायत के जनता के सेवा का मौका मिला। फिर मेरी बहु अनिता देवी को भी जनता से आशीर्वाद दिया और उनके आशीर्वाद के चलते पांच वर्ष तक मुखिया के रूप में जनता के सेवा के लिए तत्पर रहा हूँ। सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं को पंचायत के विभिन्न वार्डों में बखूबी उतारने का काम किया हूं। हर सुख दुख में जनता के साथ रहा हूं और हमेशा रहूंगा। प्रत्याशी को पंचायत वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पंचायत के आम जनता के आशीर्वाद से पुनः सेवा का मौका मिलेगा।