बिहार में उपचुनाव में दोनों सीट पर जदयू की जीत
नीतीश कुमार का जलवा बरकरार
विधानसभा उपचुनाव में जनता दल यू ने राजद को दोनों सीट पर परास्त कर अपना कब्जा बरकरार रखा। कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12998 वोट से परास्त किया वहीं तारापुर से जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को परास्त किया।कुल मिलाकर नीतीश कुमार का जलवा बरकरार है।