अभ्यर्थी शुभ दिन व शुभ महूर्त देखकर कराते हैं नामांकन
नामांकन के पांचवें दिन 245 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल
सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट
जिले किसनपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी नामांकन देने में पुरूष से महिला प्रत्याशियों का संख्या अधिक रहा। गुरुवार का दिन रहने के चलते आज नामांकन देने वालों का संख्या कम देखा गया। क्योंकि विद्वान पंडित के अनुसार देखे गए शुभ दिन एवं शुभ मुहूर्त के अनुसार नामांकन दिए जाने के चलते सोमवार, वुधवार के दिन नामांकर काउंटर पर जहां काफी भीड़ देखा गया। वहीं बाजार सहित प्रखंड कार्यालय गेट तक गाड़ी व समर्थकों के हुजूम रहने से आवाजाही में लोगों खासा मशक्कत करना पड़ा। गुरुवार को भी नामांकन के दौरान मुखिया, सरपंच, वार्ड पंच एवं वार्ड सदस्य और समिति पद के काउंटर पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया।
जहां विभिन्न काउंटर पर नामांकन देने वालो का संख्यां कम देखा गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार ने बताया कि नामांकन के पांचवें दिन मुखिया पद के लिए 22 में पुरूष 08 एवं 13 महिला अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 22 में 09 पुरुष, एवं 13 महिला, सरपंच पद के लिए 16 में 07 महिला एवं 09 पुरुष, वार्ड पंच के लिए 71 में 16 पुरुष एवं 55 महिला प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि वार्ड सदस्य पद में सबसे अधिक 114 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें पुरुष 51 एवं 63 महिला अभ्यर्थी सामिल है। नामांकन के पांचवें दिन भी भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मी पुरी तरह से तैनात दिखे। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को ही मेन गेट के अन्दर जाने दिया जा रहा था। उधर सुबह से ही निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार व सीओ संध्या कुमारी और थानाध्यक्ष सुमन कुमार हर काउंटर पर घूम घूम कर मांनिटरिंग करते दिखे। बताया कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीईओ प्रभा कुमारी, बीएओ मिथिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनूप कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी हिमांशु मोहन रवि को तैनात किया गया है। पीओ मनरेगा अनंत कुमार शर्मा, मनरेगा जेई मिथिलेश कुमार, वसन्त कुमार चौधरी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जबकि 148 कर्मी को नामांकन प्रक्रिया में लगाया गया है।
नामांकन देने के बाद बौराहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया उदय कुमार चौधरी से पूछने पर बताया कि पांच वर्ष तक पंचायत के लोगों का सेवा किया हूं। कोसी के कछेड़ में बसा मेरा पंचायत हर वर्ष कोसी के कहर का मार झेलते हैं। जहां हर समय पंचायत वासियों के सुख दुख में खड़ा उतरने का प्रयास किया हूं। पुनः मैं पंचायत वासियों से किए गए काम के विरुद्ध मजदूरी के रूप में वोट मागूंगा। ताकि फिर से पंचायत वासियों का सेवा कर सकूं।
किसनपुर दक्षिण पंचायत के निवर्तमान मुखिया इंद्रदेव साह ने नामांकन के बाद पंचायत वासियों से कहा कि तीन पंचवर्षीय आप लोगों का सेवा किया हूं। इस बार भी पंचायत में दिए गए सेवा के विरुद्ध मजदूरी के रूप में वोट चाहिए। बताया कि मुझे पंचायत वासियों पर पूर्ण विश्वास है। पंचायत वासियों के आशीर्वाद से पुनः वापस पंचायत के सेवा का मौका मिलेगा।
नौआबाखर पंचायत के निवर्तमान मुखिया रामप्रसाद साह ने बताया कि पंचायत वासियों के हर सुख दुख में साथ रहा हूं। आगे भी उनके साथ रहूंगा। पांच वर्ष दिए गए सेवा के बदले जनता मालिक के बीच वोट मागूंगा। ताकि पुनः पंचायत वासियों के सुख दुख में साथ रहकर सेवा कर सकूं।