E-News Bihar

Latest Online Breaking News

नामांकन के चौथे दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़

कटहरा कदमपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पद के लिए नामांकन करते निवर्तमान मुखिया मो नईम उद्दीन।

नामांकन में पुरुष के अपेक्षा महिला अभ्यर्थियों का संख्या अधिक रहा

सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज की रिपोर्ट।

कटहरा कदमपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पद के लिए नामांकन करते निवर्तमान मुखिया मो नईम उद्दीन।

किसनपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन नामांकन देने में पुरूष से महिला प्रत्याशियों का संख्या अधिक रहा। नामांकन के दौरान मुखिया, सरपंच, वार्ड पंच एवं वार्ड सदस्य और समिति पद के काउंटर पर अभ्यर्थियों का भीड़ देखा गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के लिए 37 में पुरूष 15 एवं 22 महिला अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 44 में 20 पुरुष, एवं 24 महिला, सरपंच पद के लिए 39 में 20 महिला एवं 19 पुरुष, वार्ड पंच के लिए 180 में 65 पुरुष एवं 115 महिला प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि वार्ड सदस्य

नामांकन के बाद समर्थक संग शिवपुरी पंचायत के सरपंच प्रत्याशि पद के उमीदवार निर्मला देवी।

पद में सबसे अधिक 362 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें पुरुष 171 एवं 191 महिला अभ्यर्थी सामिल है। नामांकन के चौथे दिन लोगों के भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मी पुरी तरह से तैनात दिखे। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को ही मेन गेट के अन्दर जाने दिया जा रहा था। उधर सुबह से ही निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार व सीओ संध्या कुमारी और थानाध्यक्ष सुमन कुमार हर काउंटर पर घूम घूम कर मांनिटरिंग करते दिखे। बताया कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीईओ प्रभा कुमारी, बीएओ मिथिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनूप कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी हिमांशु मोहन रवि को तैनात किया गया है। पीओ मनरेगा अनंत कुमार शर्मा, मनरेगा जेई मिथिलेश कुमार, वसन्त कुमार चौधरी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जबकि 148 कर्मी को नामांकन प्रक्रिया में लगाया गया है।

नामांकन के बाद समर्थक के साथ मौजहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया जगन्नाथ महतो।

नामांकन करने आए सुखासन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी ने नामांकन देने के

सुखासन पंचायत के निवर्तमान मुखिया अनिता देवी नामांकन के बाद रिसीविंग के साथ

बाद पूछने पर बताई की मैं जनता के बीच किए कार्यो के बदले अपनी मजदूरी स्वरूप लोगों से वोट मागूंगी। ताकि पुनः अपने पंचायत के जनता का सेवा कर सकूं। कटहरा कदमपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो नईम उद्दीन ने बताया कि पंचायत के जनता का लगातार निःस्वार्थ सेवा करते आया हूं और पुनः सेवा का मौका पाने हेतु जनता से वोट मागूंगा। मौजहा पंचायत से नामांकन देने आए मुखिया प्रत्याशी जगन्नाथ महतो ने बताया कि पांच वर्ष तक जनता का निःस्वार्थ सेवा किया हूं। आगे भी पंचायत के जनता का सेवा करूँ। इसके जनता से वोट मागूंगा। शिवपुरी पंचायत से सरपंच के पद के लिए नामांकन देने आई प्रत्याशी निर्मला देवी ने बताई की पंचायत जनता से सेवा का मौका देने के लिए जनता से वोट मागूंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!