E-News Bihar

Latest Online Breaking News

प्रत्येक माह नियमित रूप से होगी जिला अनुकंपा समिति की बैठक

अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में आई तेजी

पूरी सहानुभूति एवं संवेदना तथा सरकारी प्रावधान के अनुरूप नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश

आयुक्त की पहल पर 225 से अधिक लंबित मामलों का हुआ निष्पादन

लंबित मामलों के त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित कार्यालयों से समन्वय बनाकर मामलों का 1 सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का दिया निर्देश।

अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों की सुनवाई एवं निवारण लोक शिकायत के माध्यम से भी होती है पूरी

यदि किसी को शिकायत है तो डीपीजीआरओ के समक्ष की जा सकती है शिकायत, नियत समयावधि में होगा मामले का वास्तविक निवारण

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर सरकारी कार्यालयों के मृत कर्मियों के निकटतम आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति के मामलों में तेजी आई है। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को अनुकंपा पर नियुक्ति के मामलों में पूरी सहानुभूति एवं संवेदना के साथ मृत कर्मी के निकटतम आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुरूप लंबित नियुक्ति की अविलंब प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया।

*आयुक्त की पहल पर 225 से अधिक लंबित मामलों का हुआ निष्पादन*

आयुक्त की विशेष पहल पर प्रमंडल के सभी जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के 225 से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को संबंधित कार्यालयों /विभागों से प्राप्त अभ्यावेदन/ दस्तावेज के आधार पर बैठक के पूर्व ही पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। आयुक्त ने सभी डीएम को अपने अपने जिले के स्थापना शाखा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का निर्देश दिया।

*त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित कार्यालयों से समन्वय स्थापित करने तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय एवं तत्पर करने का दिया निर्देश*

आयुक्त ने अब शेष बचे मात्र 95 मामलों के निपटारा हेतु प्रत्येक जिला में स्थापना उप समाहर्ता एवं कर्मियों की टीम को सक्रिय एवं तत्पर कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने तथा लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया है।

*चेकलिस्ट बनाने तथा अलग-अलग फाइल संधारित करने का निर्देश*

इसके लिए अनुकंपा पर नियुक्ति होने वाले संबंधित कर्मी के निकटतम आश्रित का सभी बांछित कागजात प्राप्त करने तथा चेक लिस्ट के अनुरूप सभी कागजातों का कर्मी वार फाइल संधारित करने का निर्देश दिया ताकि ससमय त्रुटि का निराकरण कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके। अगर किसी कार्यालय अथवा विभाग से किसी बांछित कागजातसमय पर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं तो संबंधित विभाग से तत्पर होकर कागजात प्राप्त करने तथा फाइल पूर्ण रखने का निर्देश दिया।

*प्रत्येक माह नियमित रूप से होगी जिला अनुकंपा समिति की बैठक*

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को प्रत्येक माह जिला अनुकंपा समिति की नियमित बैठक करने तथा संबंधित कार्यालय /विभाग की रिक्ति को भरने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने आवश्यकता के अनुसार एक से अधिक बैठक भी आयोजित करने का निर्देश दिया।

*अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मामलों की शिकायत डीपीजीआरओ के पास की जा सकती है*

*नियत समयावधि में मामले का होगा वास्तविक निवारण*

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों की शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष की जा सकती है। इस मामले में जिलाधिकारी/ स्थापना उप समाहर्ता को लोक प्राधिकार बनाया गया है। इस शिकायत की सुनवाई विहित प्रक्रिया के तहत नियत समयावधि में की जाएगी तथा उसका वास्तविक निवारण निश्चित समयावधि मे होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!