पटना सिटी : नाला में से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस
पटना से श्यामनंदन सिंह की रिपोर्ट
August 9, 20210
पटना सिटी में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा इस नकेल कसने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। इसके बाबजूद भी अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं। वहीं अपराध से जुड़ी एक और वारदात प्रकाश में आया है। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहाँ खजूरबन्ना खाद पर मोहल्ला स्थित नाला से एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वही शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने सुल्तानगंज थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड निवासी फर्नीचर कारोबार मोहम्मद अफजल के रुप में की गई है। नाले में गिरने से मो अफजल की मौत हुई या फिर किसी अपराधियों द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया गया। यह अब तक स्पष्ट नहीं ही सका है।
वहीं मृतक के परिजन व बेटा मोहम्मद अजहर ने भी घटना के संबंध में कुछ बताने में असमर्थता जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अधेड़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का उद्भेदन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है।