E-News Bihar

Latest Online Breaking News

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय अतिथिशाला में पौधारोपण

फ़ाइल फोटो नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पौधरोपण

*बेहतर पर्यावरण के लिए जनभागीदारी जरूरी…उपमुख्यमंत्री*

* बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय अतिथिशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ शामिल हुए उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद।*


पटना 9 अगस्त 2021

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में राजकीय अतिथिशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए। उक्त अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जल एवं हरियाली से ही जीवन सुरक्षित है। बेहतर पर्यावरण के लिए जनभागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग हरियाली मिशन के अंतर्गत ग्रीन कवर को 17 प्रतिशत तक पहुंचाने के लक्ष्य के तहत बेहतर काम कर रहा है। इसके अलावा जल-जीवन- हरियाली के प्रमुख अवयवों में से एक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पिछली बार 2.51 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध 3.95 करोड़ पौधों का रोपण किया गया। इस बार 5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसकी सुरक्षा तथा देखभाल का संकल्प लें। नदी, तालाब, पईन, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित न करें। वर्षा जल संचयन के प्रति लोगों को प्रेरित करें तथा जल को बर्बाद न होने दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण ही स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन का आधार है। इसके लिए सामूहिक भागीदारी के तहत काम करना आवश्यक है। तभी हम अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!