महिला रोजगार सृजन के लिए आगे आई इनर व्हील क्लब ऑफ पटना दिव्या
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना दिव्या ने रोजगार सृजन करते हुए स्त्री शक्ति को मजबूत बनाने का कार्य किया।क्लब द्वारा श्री कृष्णा नगर में आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोजगार शुरू करने के लिए सहयोग राशि दिया। महिला ने लहठी चूड़ी का काम शुरू किया और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनीं।
इस महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप देने में क्लब की अध्यक्ष प्रीति बरनवाल, वाईस प्रेसीडेंट अनिता प्रकाश और सचिव रूपम जायसवाल ने योगदान दिया।