रक्तदान महादान-प्रीति वर्णवाल
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/08/IMG-20210808-WA0055-1024x768.jpg)
![](http://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/08/IMG-20210808-WA0057-150x150.jpg)
लांयस क्लब हारमनी,इनर व्हील मौर्या और इनर व्हील पटना दिव्या के सदस्यों ने रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा की पेश की मिसाल
लांयस क्लब हारमनी,इनर व्हील मौर्या और इनर व्हील पटना दिव्या के सदस्यों ने राजकिशोरी अपार्टमेंट,नागेश्वर कालोनी,बोरिंग रोड पटना में महावीर केंसर संस्थान के डाक्टर सुबोध की टीम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जिसमें दस यूनिट रक्तदान किया गया।सामुहिक प्रयास सराहनीय रहा।इस अवसर पर दिव्या की अध्यक्ष प्रीति वर्णवाल ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।
रक्तदान महादान है इसलिए हमें आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए।इस अवसर पर इनर व्हील क्लब पटना दिव्या की सचिव रुपम जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिता प्रकाश एवं ममता उपस्थित थी।रक्तदान शिविर में मौर्या की अध्यक्ष रेणु वार्ष्णेय ने रक्तदान किया।इनर व्हील क्लब मौर्या की नैना अंजुम,अमिता गुप्ता ,प्रमिला गुप्ता उपस्थित थी। रक्तदान करने वाले लोगों के लिए जूस,रसगुल्ले और रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था क्लब की तरफ़ से की गई थी।