समस्तीपुर में अपराधियों ने फिर दिखाया पुलिस को ठेंगा

मुसरीघरारी में दिनदहाड़े बैक से 16.76 लाख की लूट
•हथियार बंद 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

•बैक लूट की सूचना पर पहुंचे आईजी व एसपी

•मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ के निकट शनिवार की दोपहर हुई घटना
सरायरंजन, सं,स: थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के निकट शनिवार की दोपहर हथियारबंद चार अपराधियों ने बैक ऑफ इन्डिया की शाखा से दिनदहाड़े बैक मे घूसकर 16 लाख 76 हजार रूपये लूट लिए। चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है । सभी अपराधी के हाथ में पिस्टल थे । लूट के बाद सभी अपराधियों ने बैक के नीचे उत्तर कर सडक पर आकर भाग निकाला । बैक अधिकारी ने बताया की बैक के अंदर दिन के लगभग 1 बजे में चार अपराधी घूसे जिसमें एक हैल्मेट और तीन लोग मास्क पहने थे । बैक में घुसने के बाद अपराधियों ने बैंक में कर्मियों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया । इसके बाद अपराधियों ने चाभी ले लिया । चाभी लेने के बाद कैस काउंटर से 16 लाख 76 हजार रूपया लेकर फरार हो गए । घटना के बाद घटना की सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की और घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। बैक लूट की घटना पर आईजी अजिताभ कुमार , एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो एवं डीएसपी प्रीतिश कुमार ने पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा । इसके बाद बैक मैनेजर अभिषेक नंदन से पुछताछ की । घटना के संबंध मे आईजी ने बताया कि बैंक से अपराधियों ने 16 लाख 76 हजार की लूट की है । बैंक लूट घटना की जांच की जा रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बैक लूट की घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है । अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी ।