सरायरंजन में अपराधियों के हौसले बुलंद
अपराधियों ने पूर्व मुखिया शशिनाथ झा को गोलियों से भूना
•पूर्व की रंजिश को लेकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सरायरंजन, सं,स: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग में शुक्रवार को एक पंचायती के दौरान अपराधियों ने पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा (58) को गोलियों से भून डाला । घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल मुखिया को तत्काल मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजनों ने पूर्व मुखिया के शव को थाना क्षेत्र के उदापट्टी स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया। पूर्व मुखिया का शव उसके घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी एवं वर्तमान मुखिया माधुरी देवी समेत उनके स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल था । वहीं मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया ।
पंचायती के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सरायरंजन, सं,स: दिवंगत पूर्व मुखिया शशिनाथ झा के स्वजनों की मानें तो बखरी बुजुर्ग स्थित वार्ड 11 में गुरुवार की शाम गांव के ही होरिल साह एवं अरविंद साह के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गई थी। होरिल साह के बुलाने पर पूर्व मुखिया शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी नई फार्च्यून कार से अकेले उनके घर पहुंचे । पंचायत एक अन्य ग्रामीण के दरवाजे पर लगी थी। पंचायत की समाप्ति पर जब वे अपनी कार में बैठने जा रहे थे। इसी बीच किसी के पुकारने पर वे पीछे मुड़े तो इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल से उनके सिर, छाती एवं बांह में पांच गोलियां दाग दी । इसके बाद हवाई फायरिंग कर सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे को बरामद किया। वहीं घटनास्थल से पूछताछ के लिए दो युवकों को न्यायिक हिरासत में ले लिया ।