महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे राजद के लोग
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
पटना 19 जुलाई 2021 ; महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर आन्दोलन के दूसरे दिन आज लाखों-लाख की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर एक नये इतिहास रचने का काम किया है। इसके बावजूद भी महंगाई कम करने के लिए सरकार द्वारा यदि पहल नहीं की जाती है तो सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ राजद का अभियान जारी रहेगा।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि महंगाई के खिलाफ राजद के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गर्मी के बीच हजारों हजार की संख्या में लोगों ने जिला मुख्यालयों के सड़कों पर सरकार बिरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या गांवों से बैलगाड़ी और टमटम ( घोड़ा गाड़ी ) पर सवार होकर प्रदर्शन में शामिल होने आये थे। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोधस्वरूप प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर और कार को रस्सी से खींच रहे थे तो बाइक को ठेले के उपर रख कर चल रहे थे ।
कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों के मनोनीत प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिले में उपस्थित थे । इसके साथ हीं सम्बद्ध जिला के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी एवं सम्बद्ध जिला के पार्टी पदधारक अपने अपने जिला के प्रदर्शन में शामिल थे।
राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक डॉ रामानन्द यादव के बीरचन्द पटेल पथ स्थित आवास से हरि झंडी दिखाकर पटना जिला राजद के अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम, विधायक रामानन्द यादव, रीतलाल यादव, रेखा पासवान, पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को विदा किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रंजक, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल , विनोद कुमार श्रीवास्तव , प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता , प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को आयकर गोलम्बर पर हीं रोक दिया गया। उसे आगे जाने की इजाजत नहीं दी गई।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र और बिहार की सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आयी एनडीए की सरकार में महंगाई बेतहाशा बढ़ गया है। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि से जुताई, खुदाई, सिंचाई, बोआई और रसोई सब महंगी हो गई है। राजद इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी। आज से संसद का सत्र शुरू हुआ है। संसद में भी महंगाई के खिलाफ राजद आवाज उठाने का काम करेगी।
महंगाई के खिलाफ राजद द्वारा घोषित दो दिनों के आन्दोलनात्मक कार्यक्रम को मिले व्यापक जन समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने बिहार की जनता के साथ हीं पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया है।
महंगाई के विरोध में राजद ने सायकिल रैली निकालकर मोदी, नीतीश का किया पुतला का दहन
सुपौल/सहरसा से धर्म्मेंद्र धीरज
सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय से राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ राज्य व्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने सायकिल रैली निकालकर गोल चौक पर मोदी, नीतीश का पुतला दहन कर विभिन्न नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को पूर्व विधायक सह राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव के नेतृत्व एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष भागेश्वर कामत एवं युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव के अध्यक्षता में राजद कार्यालय से महंगाई के विरोध में 11 बजे निकली सायकिल रैली कुमरगंज, सोहागपुर, चौहट्टा, अभुआर, मलाढ़, थरबिट्टा, शिवपुरी गांव होते हुए पुनः बाजार स्थित गोल चौक पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जहां प्रखंड के सभी पंचायतों से साइकिल से पहुंचे कार्यकर्त्ता रैली में सम्मलित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। निकाले गए सायकिल रैली में मोदी, नीतीश के खिलाफ में महंगाई के विरोध में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती एवं गैस सिलेंडर तथा सरसो तेल के टीन के साथ प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्त्ता के साथ जिला राजद प्रभारी देव किशोर यादव एवं डॉ राजेश रत्न ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन का अगुआई कर रहे पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि आज महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल राज्य व्यापी आंदोलन कार्यक्रम है। जहां हर प्रखंड में कार्यकर्त्ताओं द्वारा सायकिल, बैल गाड़ी, टमटम के साथ सायकिल मार्च निकाला जाना है। उसी कार्यक्रम के तहत आज हम लोग सायकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। वहीं सोमवार को सभी जिला मुख्यालय में महंगाई के विरोध में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। बताया कि जब तब मंहगाई पर नियंत्रण नहीं हो जाता है। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बताया कि यह महंगाई बढ़ाने वाली सरकार के खात्मे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं सहरसा में भी पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में भी बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मोदी, नीतीश कुमार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने इशारों ही इशारों में नीतीश कुमार पर जमकर पलटवार किया। इसके साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा पटना राजद विधायक सलाउद्दीन ने कहा कि आज हर समान का कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रहा है। जिस पर सरकार से इन बढ़ते मूल्य पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। बताया कि सौ के पार पेट्रोल, दो सौ में सरसो का तेल मिल रहा है जो एक निम्न वर्गीय व मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत है। डीजल और एलपीजी गैस के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में इसका खासा असर आम लोगों पर पड़ा है। लोगों की जेब धीरे-धीरे ढीली होती जा रही है और सरकार दामों में और वृद्धि करती जा रही है। जिस पर नियंत्रण आने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।