महंगाई के खिलाफ राजद का प्रदर्शन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/07/IMG-20210718-WA0011-1024x576.jpg)
राजद के द्वारा सिमराहा चौक पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की गगनचुंबी कीमत के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। अभिषेक बबलू ने कहा कि दिन प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकारें बढ़ा रही है। पड़ोसी गरीब देशों की तुलना में हमारे देश में पेट्रोलियम काफी महंगा है । बात बात मे पाकिस्तान से तुलना करनेवाली निकम्मी सरकार पाकिस्तान और नेपाल से भी मंहगी पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर बेच रही है। गरीबों का खून चूसनेवाली बेइमान सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन चेतावनी है।
मौके पर संजीव कुमार छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष, सुमन, दिनेश,रामकिसुन मुखिया, रामविलास यादव, रामकुमार,जीतेंद्र, अरुण, मुकेश, मनोज, सुभाष, मनीष, धर्मेंद्र, अभिमन्यु, गोविंद यादव,सिकेंदर, अमोद, शंकर,विजय यादव उपस्थित थे।