कोसी में बाढ़ से बढ़ी लोगों की समस्या
रिपोर्ट–प्रमोद कुमार सुपौल–
सुपौल जिला के बेला गोठ दिघीया में कोसी नदी के कटाव से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है एक तरफ जहां पशु चारा की समस्या है वहीं दूसरी तरफ नदी में घर विलीन होने से लोग का सीन चिंतित हैं वहां के लोगों ने बताया कि हर साल बाद आना यहां की नीति सी बन गई है बाढ़ से हर वर्ष काफी फसल के नुकसान होती है वही इस संबंध में स्थानीय निवासी छोटे लाल यादव नारायण कामत लक्ष्मी यादव सत्यनारायण जैसा शिव नारायण सादा विकास मित्र रविंद्र सदा जय हो सदा आदि लोगों ने बताया कि मुझे मनरेगा योजना में मिट्टी भराई ट्रैक्टर के द्वारा किया गया जबकि हम लोगों को रोजगार भी नहीं दी गई और इस बार ही सड़क निर्माण हुई और नदी में विलीन हो गई जगह-जगह पानी से कट ऑफ हो गया है