E-News Bihar

Latest Online Breaking News

मोदी कैबिनेट में जदयू की वापसी

पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बना जदयू ,उम्मीद से कम मिली पर उत्साह में कमी नहीं

बिहार में एनडीए सरकार की वापसी के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि केंद्र की मोदी सरकार में जदयू भी शामिल होगा।अंततः वह घड़ी आ ही गई।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में न सिर्फ आमूल चूल परिवर्तन किया बल्कि कई वरिष्ठ मंत्रियों की छुट्टी भी कर दी और तैतालिस मंत्रियों को सपथ दिला दिया।

यद्यपि इस मंत्रिमंडल विस्तार से जदयू की उम्मीदें कुछ अधिक ही थी।किन्तु केंद्रीय कैबिनेट में सिर्फ आर सी पी सिंह को ही शामिल किया गया।आर सी पी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।मोदी कैबिनेट के मौजूदा विस्तार से जदयू को झटका अवश्य लगा है क्योंकि विस्तार से पहले निरन्तर यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा के इस सबसे पुराने सहयोगी दल को कम से कम दो सीट तो अवश्य मिलेगी।लेकिन सभी तरह के अटकलों को विराम देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से सिर्फ जदयू के आर सी पी सिंह और लोजपा के पशुपति पारस को ही अपने कैबिनेट में सहयोगी के तौर पर शामिल किया।

 

इन सब के बीच जदयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।पार्टी कार्यालय में आज सपथ ग्रहण के पश्चात जमकर अबीर गुलाल उड़े।लड्डूओं की बौछार चली।महिला कार्यकर्ता में उत्साह तो देखते ही बन रहा था।महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता बिश्वास के नेतृत्व में सैकड़ों महिला नेत्री पार्टी कार्यालय में जमकर खुशी साझा की।वहीं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल और अंकित तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्रवंशी के साथ पार्टी कई नेताओं ने इस अवसर पर जमकर मिठाइयां बांटी।

 

वहीं इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, चन्दन सिंह, नवीन आर्या, युवा के प्रभारी बिशन सिंह बिट्टू, पवन रजक, अप्सरा मिश्र, राहुल खण्डेलवाल, अभिषेक सिंह, पूनम झा, रुचि अरोड़ा, सुहेली मेहता,प्रियंका कुमार सहित पार्टी नेताओं की हुजूम उमड़ पड़ी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!