मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/07/dilip_kumar-sixteen_nine_0-1-1024x576.jpeg)
भारतीय सिनेमा के लीजेंड और बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन से सिनेमा जगत और तमाम प्रसंशकों के बीच शोक की लहर दौर गई।11 दिसम्बर 2022 को पाकिस्तान तत्कालीन भारत में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था।
1930 में भारत आए दिलीप कुमार की फिल्मी करियर ज्वार भाटा फ़िल्म से शुरू हुई। 5 दशक से अधिक की फिल्मी करियर में उन्होंने सभी तरह के भूमिका को रुपहले पर्दे पर जीवन्त कर दिया।मुग़ल ए आज़म, नया दौर, राम और श्याम, कर्मा, सौदागर जैसी फिल्में दिलीप कुमार को हमेशा के लिए लोगों के बीच जीवित रखेगा।