उद्यमी योजना के शुभारंभ से उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा-उप मुख्यमंत्री
युवा उद्यमी योजना एवं महिला उद्यमी योजना के शुभारंभ से उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा…उप मुख्यमंत्री
पटना 18 जून 2021
बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के शुभारंभ होने से बिहार में उद्यमिता विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
गौरतलब है कि आज वर्चुअल माध्यम से उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का शुभारंभ किया तथा udyami.bihar.gov.in पोर्टल का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पूंजी के अभाव में स्किल्ड और समर्थ युवा कई बार नया उद्यम स्थापित नहीं कर पाते, इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता एवं अनुदान की जरूरत होती है। इन्हीं उद्देश्यों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें नया उद्यम अथवा व्यवसाय के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख तक के अनुदान तथा अधिकतम 5 लाख की राशि मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के माध्यम से महिलाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनके द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों में परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख अनुदान तथा अधिकतम 5 लाख तक के ब्याजमुक्त ऋण का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह योजना सभी वर्ग की महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए लागू की गई है। इससे महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सात निश्चय पार्ट-2 के तहत आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने की ओर प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद के साथ माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, माननीय उद्योग मंत्री मो० शाहनवाज हुसैन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त मो० आमिर सुबहानी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सभी जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।