बहुचर्चित सरायरंजन लूट- हत्याकांड का खुलासा
बहुचर्चित पूर्व सांसद अश्वमेध देवी के भाई सुनील महतो हत्या कांड का उदभेदन पुलिस ने कर दिया। लूट एवं हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं हत्या में प्रयोग में लाए गए हथियार के साथ-साथ लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल झा जो चांदचौर डीह थाना उजियारपुर, दीपक झा चाँदचौर, याजी टोल,राहुल कुमार ग्राम केवटा,दलसिंहसराय एवं शम्भू कुमार झा शामिल हैं।गिरफ्तार अपराधियों से मोटरसाइकिल , घटना में शामिल आनंद मोहन झा द्वारा पहना हुआ टी शर्ट, मृतक का बैग,पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक ,लुटे गये रकम से बीस हजार रुपये, दो देसी कट्टा,3 कारतूस के साथ एवं घटना में प्रयुक्त 2मोबाईल भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि दिनांक 7 जून 2021 को समस्तीपुर के सरायरंजन कॉलेज के पूरब झखड़ा ग्राम में दिन के करीब 1:35 बजे सुनील कुमार की हत्या लूट के क्रम में तब कर दी गई थी जब वे अपने मेयारी स्थित सीएसपी ब्रांच के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये ले कर जा रहे थे।सुनील कुमार उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेध देवी के भाई थे।इसलिए ये मामला हाई प्रोफाइल बन गया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामला सरायरंजन से जुड़ा था इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस पर पूरी ततपरता अनुसन्धान कर अपराधियों को हर हाल में शीघ्र सलाखों के अन्दर पहुँचाने का निर्देश दिया था।पुलिस ने भी पूरी तत्परता से अनुसंधान कर 10 दिन के अंदर अपराधियों को दबोच लिया।